बिहार में मॉनसून के देर से आने की संभावना है. निर्धारित समय से दो या तीन दिन बाद मॉनसून के प्रवेश होने की उम्मीद है .....बंगाल की खाड़ी की ओर सक्रिय मॉनसून के धीमा पड़ने की वजह से बिहार में थोड़ी देर से मॉनसून के पहुंचने के आसार हैं...13 या 14 जून को मॉनसून के बिहार में प्रवेश करने की संभावना है.....मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक राजधानी व इसके आसपास बारिश होने की संभावना है...सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें