मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया.....बाल संरक्षण के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा के आवेदन के बाद महिला थाने ने कर्मचारियों और पदाधिकारियों पर यौन शोषण, आपराधिक षड्यंत्र और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है.....नगर डीएसपी सहित कई वरीय पदाधिकारी महिला थानाध्यक्ष के साथ बालिका गृह पहुंचे और मामले से संबंधित छानबीन की. ....मामले की जानकारी समाज कल्याण विभाग के निदेशक को भी दे दी गयी है......बालिका गृह में यौन शोषण का मामला मुंबई की टाटा इंस्टीच्यूट आॅफ सोशल साइंस की कोशिश टीम की जांच के बाद सामने आया......बालिका गृह में 87 बच्चियां थीं. यौन हिंसा का मामला सामने आने पर बाल संरक्षण इकाई ने बालिका गृह से 44 बच्चियां मधुबनी, मोकामा और पटना जिले भेजी.....
मामला काफी गंभीर है. डीएसपी को टीम बनाकर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. .......हरप्रीत कौर, एसएसपी, मुजफ्फरपुर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें