28 मई को हुई एम्स प्रवेश परीक्षा फर्ज़ीवाड़ा में पटना के कोचिंग संचालक अरबिंद तिवारी को जयपुर और पटना पुलिस ने पटना के एसके पुरी थाना के विवेकानंद मार्ग से गिरफ्तार किया अरेस्ट किया .......आरोप है कि राजस्थान के जयपुर स्थित परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्रों की फोटो खींच कर पटना भेजा गया. फिर पटना से कोचिंग संचालक ने प्रश्नों को हल कर वापस जयपुर भेजा और इस तरह पेपर लीक किया गया......पुलिस का आरोपी है है कि कई छात्रों से मोटी रकम भी ऐंठ चूका है ......दरअसल जयपुर पुलिस उसकी तलाश में पटना आई थी . जयपुर पुलिस को उसे पकड़ने में यह कामयाबी पटना पुलिस की तत्परता से मिली ..........28 मई को जयपुर महर्षि अरविंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग केंद्र पर ऑनलाइन एम्स प्रवेश परीक्षा होने वाली थी.एक परीक्षार्थी मोबाइल से स्क्रीन पर प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचते सीसी कैमरे में कैद हो गया . मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. वह चप्पल की सोल में मोबाइल छिपाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचा था. पुलिस ने अभिषेक का मोबाइल खंगाला तो राज खुला कि उसने स्क्रीन की तस्वीर वाट्सएप के माध्यम से पटना निवासी अरविंद तिवारी को भेजी थी.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें