बिहार के गोपालगंज से गायब मैट्रिक की 42000 कॉपी हाजीपुर के कबाड़ी दूकान से बरामद की गयी। ...पुलिस के मुताबिक एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के सरकारी स्कूल के आदेशपाल ने सभी कॉपी गायब की थी.और 9000 में सभी कॉपी को बेच दिया गया .....इस मामले में पुलिस ने दूकान के 2 कर्मी को हिरासत में लिया हैं ..........पटना हाई कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से एक महीने के अंदर पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है....हार विद्यालय परीक्षा समिति में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. अदालत को हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने ने कहा कि कापियों के गायब होने से मैट्रिक का रिजल्ट हफ्ते भर लेट हो गया है. इतना ही नहीं मैट्रिक की कॉपी गायब होने के मामले में सिर्फ दिखावे के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. ............

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें