सरकार द्वारा मिली जमीन से हटा दिये गये लोगों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया जायेगा....इसके लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग जून से अगस्त तक अभियान चलायेगा. .....राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलों के डीएम को वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियान चलाने को कहा है.....जमीन से बेदखल किये गये लोगों को अगस्त 2018 तक कब्जा दिलाने की योजना है....जमीन से बेदखल हुए लोग अंचल अधिकारी, एसडीओ व डीएम को इसकी सूचना दे सकते हैं....सरकार ने भूमिहीनोें को बसने के लिए जमीन दी थी. सरकार द्वारा भूमिहीनों को गैर मजरूआ, गैर मजरूआ आम व खास, भूदान की जमीन उपलब्ध करायी गयी थी. ..भूमिहीनों को सरकार ने उस जमीन का पर्चा भी दे दिया, लेकिन भूमिहीनों को उस पर उसका हक नहीं मिल पाया......
Live News
सोमवार, जून 04, 2018
जमीन से बेदखल किये गये लोगों को अगस्त 2018 तक कब्जा दिलाने की योजना
Labels:
bihar
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
bihar,
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें