बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर आज सुबह से ही भीषण जाम लगा है। जाम में फंसकर जहां हजारों गाड़ियां सरकने को मजबूर है वही भीषण गर्मी में यात्रियों का बुरा हाल है । सेतु के पाया संख्या 28 के पास एक बस के खराब हो जाने, बड़ी गाड़ियों द्वारा ओवरटेकिंग किए जाने और शादी विवाह के लग्न को लेकर गाड़ियों के बड़े दबाव के कारण सेतु पर जाम लगा है। सेतु पर लगे इस जाम का असर एनएच 30 पर भी देखा जा रहा है। इस दौरान जीरोमाइल से लेकर करमली चक तक वाहनों की कतारें लगी है। NH पर लगे जाम के कारण पटना मसौढ़ी रोड पर भी जाम की स्थिति देखी जा रही है। हलाकि सेतु और एनएच 30 पर तैनात पुलिसकर्मी भीषण गर्मी में भी परिचालन को सामान्य कराने की कवायद में जुटे हैं। गौरतलब है कि हाजीपुर की ओर से महात्मा गांधी सेतु पर मरम्मती का कार्य चल रहा है जिसे लेकर भी आए दिन सेतु पर भीषण जाम लग रहा है।
बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर आज सुबह से ही भीषण जाम लगा है। जाम में फंसकर जहां हजारों गाड़ियां सरकने को मजबूर है वही भीषण गर्मी में यात्रियों का बुरा हाल है । सेतु के पाया संख्या 28 के पास एक बस के खराब हो जाने, बड़ी गाड़ियों द्वारा ओवरटेकिंग किए जाने और शादी विवाह के लग्न को लेकर गाड़ियों के बड़े दबाव के कारण सेतु पर जाम लगा है। सेतु पर लगे इस जाम का असर एनएच 30 पर भी देखा जा रहा है। इस दौरान जीरोमाइल से लेकर करमली चक तक वाहनों की कतारें लगी है। NH पर लगे जाम के कारण पटना मसौढ़ी रोड पर भी जाम की स्थिति देखी जा रही है। हलाकि सेतु और एनएच 30 पर तैनात पुलिसकर्मी भीषण गर्मी में भी परिचालन को सामान्य कराने की कवायद में जुटे हैं। गौरतलब है कि हाजीपुर की ओर से महात्मा गांधी सेतु पर मरम्मती का कार्य चल रहा है जिसे लेकर भी आए दिन सेतु पर भीषण जाम लग रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें