चेन्नई सुपर किंग्सके तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिता नरेंद्र ठाकुर और मां हंसा ठाकुर सड़क हादसे में घायल .....मुंबई के पालघर से दोनों एक शादी समारोह करके लौट रहे थे। शार्दुल के माता-पिता मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे, मोटरसाइकिल स्लिप कर गई, जिसके बाद दोनों घायल हो गए......शार्दुल अपने माता-पिता को देखने के लिए जाएंगे...11 मई को शार्दुल टीम सिलेक्शन के लिए मौजूद होंगे या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है....

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें