यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अप्रैल 22, 2018

पटना महिला पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर से सामने आया


पटना पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर से सामने आया है------ताज़ा मामला पटना के बहादुरपुर थाना का है जहाँ एक युवक अपने मोबाइल चोरी का एफआईआर दर्ज करवाने जाता है----लेकिन थाने में मौजूद महिला पुलिस पहले तो युवक को कहती है कि जैसा मैं बोलती हूँ वैसा ही लिखों इसपर पहले तो युवक से महिला पुलिस बहस करती है------फिर उसपर एफआईआर दर्ज करके जेल भेजने की धमकी देती है और फिर इतने से भी महिला पुलिस का मन नही भरता है तो युवक के साथ हाथापाई करने लगती है-------इस दौरान दूसरा मोबाइल छीनने लगती है-------ये तस्वीर सीएम के सुशासन की पोल खोल रही है------
                                                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top