मुजफ्फरपुर में निजि स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक संगठन नें डंका बजाओ अभियान शुरु किया है. हक-ए-हिन्दुस्तान नाम का ये संगठन बच्चों की ड्रेस और किताबें बेचने वाले स्कूलों के खिलाफ डंका बजाकर लोगों को जागरुक कर रहा है.......इस संगठन के कार्यकर्ता डंका बजाते हुए जिला समाहरणालय पहुंचे और जिलाधिकारी के समक्ष स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया...... कार्यकर्ताओं नें डंका बजाकर प्रशासन को जगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ठोस पहल नहीं कर रहा है. संगठन नें मांग की है कि स्कूलों में री-एडमिशन और डेवलपमेंट के नाम पर चार्ज लेना बंद किया जाए. इसके साथ हीं स्कूलों में नोटबुक और ड्रेस की बिक्री पर भी रोक लगे........

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें