पद्मावत को लेकर देशभर में बवाल कर रही करणी सेना ने शुक्रवार को अपना विरोध वापस लेने का ऐलान किया। करणी सेना ने यह माना कि इस फिल्म में राजपूतों की वीरता को बढ़ाकर गौरव के साथ दिखाया गया है.............दर्शनकारियों ने देश के कई हिस्सों में लगातार बवाल और प्रदर्शन किया। दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली को जान से मारने तक की धमकी दी गई................फिल्म के अंदर राजपूतों की बहादुरी और उनकी कुर्बानी को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद सभी राजपूत अपने आपको को गौरवान्वित महसूस करेंगे....उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए कहा- दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ी की रानी पद्मावती के बीच ऐसा कोई भी दृश्य नहीं दिखाया गया है जिससे राजपूतों की भावनाओं को चोट पहुंचे......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें