यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, फ़रवरी 02, 2018

पटना सिटी के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर इलाके में हत्या

------पटना सिटी के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर इलाके में 20 वर्षीय छोटू पासवान को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दिया-----जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे-------वही परिजन छोटू को इलाज के लिये अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया-----इधर छोटू की मौत में बाद ग्रामीण काफी उग्र है------वही डीएसपी दलबल के साथ पहुँचे और हत्या मामले में कुछ युवको को पकड़ा------जिसके बाद ग्रामीणों ने डीएसपी के गाडी और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया------जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चटकाई-------

                                                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top