पद्मावत फिल्म के विरोध की गिरफ्त में अब राजस्थान के जयगढ़ और नाहरगढ़ के किले भी आने वाले हैं. करणी सेना ने फिल्म के विरोध में जयपुर सिटी पैलेस जयगढ़ और नाहरगढ़ किले का रास्ता बंद करने का एलान किया है. करणी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को दोनों किलों तक जाने वाले रास्ते रोक दिए जाएंगे....बता दें कि पद्मावत को लेकर करणी सेना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. राजस्थान, गुजरात, हरियाणा आदि कई राज्यों में करणी सेना के कार्यकर्ता विरोध पर उतारू हैं. करणी सेना ने राजस्थान के सभी सिनेमाहॉल को पद्मावत फिल्म न दिखाने की चेतावनी दी है. करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र कालवी 25 जनवरी को भारत बंद की भी घोषण कर चुके हैं......
Live News
रविवार, जनवरी 21, 2018
पद्मावत फिल्म के विरोध की गिरफ्त में राजस्थान
Labels:
BREAKING NEWS
entertainment
entertainment
Labels:
BREAKING NEWS,
entertainment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें