यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, जनवरी 06, 2018

राबड़ी आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं की बैठक

लालू प्रसाद यादव के सजा के बाद की पार्टी की रणनीति तय करने के लिए आज राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है, बैठक में काफी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुचे हैं, सबका एक ही नारा है-हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू, इस बैठक में राजद नेता और कार्यकर्ताओं की जुटान का मकसद लालू की सजा के बाद पार्टी की एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करना है, आज की बैठक में यह तय होगा कि लालू की कड़ी और बड़ी सजा होने की स्थिति में राजद किस तरह अपने समर्थकों से संवाद बढ़ाएगा, इसकी पूरी रूपरेखा आज की बैठक में तय की जाएगी, राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जुटान में लालू जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है। लालू-राबड़ी जिंदाबाद के साथ ही तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी एमपी, एमएलए, एमएलसी, पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में शामिल होने के लिए लालू के समर्थन में रांची में चार दिनों से डटे रघुवंश प्रसाद सिंह भी लौट आए हैं और इस बैठक में शामिल है, बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, शिवचंद्र राम, तनवीर हसन, अब्दुल गफूर, तेजप्रताप यादव, अब्दुल इस्लाम शाहीन एवं निरंजन कुशवाहा समेत कई वरिष्ट नेता मौजूद है.

                                         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top