अगमकुआं थाना क्षेत्र में नौवीं के छात्र रौनक की हत्या के बाद कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित परिजन और स्थानीय नागरिकों ने रविवार की शाम लोगों का गुस्सा सड़क पर उबल पड़ा..... इस घटना में पुलिस के रवैये को लापरवाह बता रहे रौनक के मित्रों, उसकी बहन व सहेलियां, परिजन, मोहल्लेवासियों ने कुम्हरार में ओल्ड बाईपास रोड जाम कर दिया। सभी रौनक हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने, हत्याकांड में शामिल अन्य हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने,की मांग कर रहे थे..आक्रोशित नागरिकों ने सड़क पर टायर जला कर लगभग डेढ़ घंटे तक बवाल काटा। पथराव कर वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें