विधान परिषद पटना में आप्त सचिव के पद पर कार्यरत रमण कुमार झा की पुत्री को ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी.......मृतका के पिता की गुहार पर एसपी दीपक बरनवाल ने अंधराठाढ़ी थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. एसपी को दिये आवेदन में रमण कुमार झा ने कहा है कि वे अपनी पुत्री की शादी 17 फरवरी 2016 को अंधराठाढ़ी के डेवहार निवासी कृपानंद झा के पुत्र ब्रजेश कुमार झा से की थी. चार पहिये वाहन के लिए ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते थे ......वे पटना से मधुबनी अपने पुत्री के ससुराल आए तो उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पुत्री के ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी .....पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी है .........
Live News
शुक्रवार, दिसंबर 08, 2017
पटना विधान परिषद आप्त सचिव की पुत्री की हत्या
Labels:
breakingnews
crime
madhubani
madhubani
Labels:
breakingnews,
crime,
madhubani
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें