तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. मैच में श्रीलंका टीम के सामने जीत के लिए 410 रन का विशाल लक्ष्य है. चौथे दिन स्टंप्स के समय 16 ओवर के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी का स्कोर तीन विकेट खोकर 31 रन है. धनंजय डिसिल्वा 13 और एंजेलो मैथ्यूज बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं. इससे पहले, टीम इंडिया ने आज अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रन बनाकर घोषित की. शिखर धवन (67), विराट कोहली (50) और रोहित शर्मा (नाबाद 50) ने अर्धशतकीय बनाए. इससे पहले श्रीलंका की टीम आज सुबह, पहली पारी में 373 रन बनाकर आउट हो गई.कप्तान दिनेश चंदीमल (164) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. पहली पारी के आधार पर भारत को 163 रन की बढ़त हासिल हुई थी........

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें