पटना के जू से एक शेर भागकर सड़कों पर घूम रहा है.....ऐसे वायरल मैसेज पढ़कर सभी के होश ठिकाने लग गए ......वीडियो के साथ लोगों को सावधान करता मैसेज भी दिया गया था। देखते-देखते मैसेज व वीडियो वायरल हो गए। जिसे भी जानकारी मिली, परेशान हो गया ....सभी लोग दिनभर जानकारी लेने में लग गए की बात में कितनी सच्चाई है .......दरअसल मामला रविवार शाम से सभी के मोबाइल पे इस वायरल मैसेज का वीडियो फ़ैल रहा था लेकिन जू के सभी अधिकारी ने अपने स्तर से इसकी तहकीकात की इस वायरल मैसेज पर अपना सफाई देते हुए बताया की शेर की गिनती कर ली गयी है और सभी अपने सेल में बंद है -----

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें