गर्लफ्रेंड से मोबाइल पर बातें कर रहा एक युवक मोइनुल हक स्टेडियम की बाउंड्री से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई---पुलिस उसे पहले नजदीकी अस्पताल में ले गई, जहां उसे मृत घोषित किए जाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया -----मूलरूप से मधेपुरा के उदाकिशुनगंज का निवासी रवि कुमार (21 वर्षीय) सैदपुर नहर रोड में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था। उसके पिता भोला मेहता दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रवि मोइनुल हक स्टेडियम के पश्चिम तरफ करीब 15 फीट ऊपर बाउंड्री पर बैठा था। वह इयरफोन लगाकर किसी से मोबाइल पर बातें कर रहा था। तभी अचानक वह पीछे की तरफ गिर पड़ा-----लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, हालांकि जमीन पर कुछ देर तक तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया-----


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें