यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, दिसंबर 05, 2017

भारतीय शेयर बाजार गिरावट 67.28 अंक की गिरावट के साथ बंद

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट  67.28 अंक की गिरावट के साथ 32,802 के स्तर पर और निफ्टी 9.50 अंक की गिरावट के साथ 10118 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ .................. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। ऑटो (0.53 फीसद), एफएमसीजी (0.24 फीसद), आईटी (0.51 फीसद), मेटल (0.82 फीसद), फार्मा (0.10 फीसद) और रियल्टी (0.55 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है.......निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 17 हरे निशान में और 33 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं....सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन, बजाज फाइनेंस, येस बैंक, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट विप्रो, हीरो मोटो कॉर्प, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर्स में हुई है......

                                     सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 32802 के स्तर पर बंद, मेटल शेयरों में दिखी मुनाफावसूली                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top