यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, नवंबर 27, 2017

मेरे पिता लालू प्रसाद की हत्या करायी जा सकती है......तेजस्वी

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया है कि-----मेरे पिता लालू प्रसाद की हत्या करायी जा सकती है, लालू प्रसाद हिटलिस्ट में हैं और हमें आशंका है कि उनकी हत्या करायी जा सकती है------उन्होंने कहा कि लालू जी सैकड़ों लोगों से घिरे रहते हैं और अगर उनको कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी भारत और राज्य सरकार की होगी------सात ही काह कि-------लालूजी मास लीडर हैं और उन्हें नक्सल इलाकों में भी जाना होता है----बता दें कि----लालू यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है-------

                                                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top