राजधानी में महिलाओ से मोबाइल और पर्स छीनने वाला नकाब पोस लुटेरा को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ! बताया जाता है मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार इलाके की रहने वाली छात्रा अंकिता केशरी, प्रतिदिन की तरह पटना से नेट का कोचीग क्लास कर देर शाम ऑटो पर सवार हो कर अपने घर लौट रही थी की मारूफ गंज मोड़ के पास एक नकाब पोस ने झपट्टा मार कर अंकिता के हाथ से मोबाइल ले भागा , जहाँ छात्रा अंकिता ने शोर मचाई पर पलक झपकते ही लुटेरा गायव हो गया ! बही घर पहुँच कर अंकिता ने अपने परिजनों को पूरी वाक्या सुनाई ! जिसपर परिजनों ने पीड़ित अंकिता को मालसलामी थाना ले आये , जहाँ अंकिता ने पुलिस को उस लुटेरे की हुलिया बताई , जहाँ पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए हुलिया के मुताबिक़ उस नकाब पोस को धर दबोचा और छात्रा का मोबाइल को भी बरामद किया ! बही छात्रा ने भी उस लुटेरा और अपनी मोबाइल की पहचान की ! पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे से कड़ी पूछ -ताछ की जिसमे उसने पुलिस के समक्ष कई राज खोले ! बही मंसूर गंज इलाके से बीते दिन केनरा बैक का ATM तोड़ने का प्रयास करने के मामले में अपनी संलिप्ता बताई ! पुलिस का मानना है की लुटेरे से पूछ- ताछ में गिरोह का भी खुलासा होने की सम्भावना है, जिसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तार कि जायेगीं
Live News
बुधवार, नवंबर 15, 2017
पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र से लुटेरा अरेस्ट
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें