पटनासिटी से राजद नेता ज्ञानेंद्र यादव उर्फ ज्ञानू आज भाजपा में शामिल हुए इनके साथ सैकड़ों और लोग भी भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर नित्यानंद ने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमे किसी को भी शामिल हो कर कुछ भी बन सकता है लेकिन वहीं लालू यादव पर तंज कसते हुए नित्यानंद ने कहा कि दूसरी पार्टियों में जैसे कि राजद में केवल लालू के परिवार के लोगों को छोड़ के कोई और कुछ नही बन सकता। नित्यानंद ने कहा कि मुट्ठी भर के लोग यादवों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। नोटबंदी के एक साल पर राजद द्वारा काला दिवस मनाए जाने को लेकर नित्यानन्द ने कहा कि काला धन रखने वाले ही काला दिवस मना रहे है।
Live News
सोमवार, नवंबर 06, 2017
राजद के नेता ज्ञानेंद्र यादव उर्फ ज्ञानू आज भाजपा में शामिल
Labels:
breakingnews
politics hindi
politics hindi
Labels:
breakingnews,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें