यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, नवंबर 27, 2017

एम-टेक 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन 'इरोज प्लस' लॉन्च किया

घरेलू मोबाइल निमार्ता एम-टेक ने सोमवार को नया किफायती 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन 'इरोज प्लस' लॉन्च किया है......इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको सिर्फ 4,299 रुपये में मिलेगा.....इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएं तो इसकी स्क्रीन 5 इंच की है.......इसका पिछला कैमरा 5 मेगापिक्सल का और अगला कैमरा वीजीए ......यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है'। इसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है......

                                      Smartphone              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top