शेयर बाजारों में पिछले दो दिन की तेजी पर सोमवार को विराम लगा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 281 अंक टूट कर 33,033.56 अंक पर बंद हुआ. अडाणी पोर्ट, कोल इंडिया, एल एंड टी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट....तीस शेयरोंवाला बंबई शेयर बाजार सूचकांक शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 33,397.41 अंक पर खुला और एक समय 33,417.30 अंक तक चला गया. लेकिन, उसके बाद इसमें गिरावट आयी और यह गिर कर नीचे 32,999.98 अंक तक चला गया था, लेकिन अंत में यह 281 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,033.56 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.8 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,224.95 अंक पर बंद हुआ.....ओएनजीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी और एल एंड टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. आइडिया सेल्यूलर को सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटे की खबर से शेयर 3.61 प्रतिशत नीचे आया....
Live News
मंगलवार, नवंबर 14, 2017
सेंसेक्स 281 व निफ्टी 97 अंक टूटे
Labels:
breakingnews
business..hindi
business..hindi
Labels:
breakingnews,
business..hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें