यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, नवंबर 14, 2017

फेसबुक ने स्वीकार किया.....27 करोड़ खाते फर्जी

हाल ही में अब फेसबुक ने स्वीकार किया है कि उसके प्लेटफाॅर्म पर 27 करोड़ खाते फर्जी, नकली, फर्जी अंगरेजी समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने इस हफ्ते अपनी तिमाही आय के आंकड़े जारी किये थे. इसके साथ ही यह खुलासा भी किया था कि उसने जितना अनुमान लगाया था, उससे कई गुना ज्यादा फर्जी या नकली खाते हैं.....पिछले साल संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल के मामले में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पहले ही जांच के घेरे में है.....फेसबुक विज्ञापनों के उपाध्यक्ष रॉब गोल्डमैन ने एक बयान में कहा था, जो विज्ञापनदाता चुनाव से संबंधित विज्ञापन चलवाना चाहते हैं, अब हमें उनके तमाम दस्तावेजों की जरूरत होगी.

                           Facebook ने माना - 27 करोड़ अकाउंट्स हैं Fake                            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top