यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, नवंबर 21, 2017

आलमगंज थाना क्षेत्र बड़ी पटनदेवी मन्दिर खरबर गोप का 22वर्षीय पुत्र की हत्या

आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड इलाके में एक युवक को वेदर्दी से पीट-पीट कर हत्या कर तालाब में फेंक दिया।युवक की पहचान बड़ी पटनदेवी मन्दिर जोगिंदर गोप उर्फ खरबर गोप का 22वर्षीय पुत्र अंशु के रूप में हुई है।मृतक के पिता खरबर गोप ने वताया की अंशु घर से बारात जा रहे है यह कहकर निकला था लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा पता चला कि अंशु की हत्या कर दिया गया।अंशु के शव से पता चल रहा है कि पहले अंशु को बेदर्दी से पीटा गया होगा उसके बाद शव को साक्ष्य छुपाने के लिये उसको शरीर को जलाने की कोशिश की गई होगी क्योंकि अंशु का शव आधा जला और शरीर पर चोट का निशान देखा गया है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेजकर मामले कि जाँच कर रही है.............

                                             
               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top