यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, अक्तूबर 09, 2017

पटना सिटी-नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट पर प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या

पटना सिटी-नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट पर अचानक  बाईक पर सवार दो लड़की और एक लड़का गंगा नदी में छलांग लगा लिया...... लोग कुछ कर  पाते तबतक तीनो गंगा की तेज धार में बहने लगे...... इस घटना को देख लोग और नाविक बचाने के लिये गंगा में कूद पड़े कुछ ही देर बाद नाविकों ने एक युवती को जिन्दा बचाया और एक युवक को मृत निकाला लेकिन एक युवती गंगा के तेज धार में बह गई जो अभी तक नहीं निकली है उसकी तलाश जारी है। ये सभी की पहचान नगरनौसा निवासी पूनम,मनीषा और सन्नी की रूप में हुई है पूनम और मनीषा दोनों सगी बहने है और सन्नी पूनम का  दोस्त है। पुलिस की माने तो यह मामला प्रेम प्रसंग का है अब मनीषा को होस में आने के बाद ही पता चलेगा की आखिर ये सब आत्म हत्या क्यों करना चाहते थे फिलाहल परिजन भी कुछ बोलने से पहरेज कर रहे है। 

                                                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top