यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अक्तूबर 12, 2017

बिहार में शिक्षा व्‍यवस्‍था चौपट हो चुकी है.......सांसद पप्‍पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद  पप्‍पू यादव ने कहा है कि राज्‍य में शिक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह चौपट हो गयी है। परीक्षा मजाक बन गयी है और सरकार छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ कर रही है....पटना में न्‍यायिक टीईटी संघ के तत्‍वावधान में आयोजित विरोध मार्च और प्रदर्शन के दौरान ये बातें कही .....बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही और मनमानी के कारण हर परीक्षा और रिजल्‍ट के बाद विवाद शुरू हो जाता है। बीईटीईटी परीक्षा के परिणाम से उग्र और नाराज छात्रों का प्रदर्शन परीक्षा व्‍यवस्‍था की नाकामी का प्रमाण है.......BSSC की परीक्ष में हो रही लेट पर भी पप्पू ने जमकर सरकार पर हमला बोला और कहा की 3 साल होने के बाबजूद अभी तक तारीख की भी घोसना नहीं की गयी .....................सांसद ने कहा कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्‍थाओं में नकारे लोग बैठे हुए हैं, जिन्‍हें न विषय की समझ है और न पाठ्यक्रम की जानकारी है...... इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है..

                                                       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top