यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अक्तूबर 05, 2017

नीतीश कुमार ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के जवान बीके यादव के परिजनों को ग्यारह लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के जवान बीके यादव के परिजनों को ग्यारह लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है------मंगलवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान बीके यादव शहीद हो गए थे------बीएसएफ जवान बीके यादव भागलपुर जिले के कमालचक गांव के रहने वाले थे--------मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी-------बता दें कि------मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे श्रीनगर एयरपोर्ट से सटे बीएसएफ कैंप पर हमला किया था-------करीब 10 घंटे चली मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए-------इस दौरान बीएसएफ के एएसआई बीके यादव शहीद हो गए-----

            Image result for cm nitish image             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top