पटना सिटी में लोक आस्था का महापर्व छठपूजा के आते ही गंगा घाटों एवं सडको की सफाई शुरू हो जाती है इसी मौके पर आज पूर्व निगम पार्षद मुमताज जँहा दर्जनों मुस्लिम महिलाओ के साथ सड़क व् आदर्श घाट की सफाई कर हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल कायम कर रही है। गौरतलब है की मुमताज जँहा वर्षो से छठपूजा के मौके पर गंगा घाट की सफाई करती है ताकि छठ वर्ती महिलाओ को कोई कष्ट न हो गंगा घाट की सफाई करते हुए मुमताज जँहा ने बताया की पटना सिटी शुरू से ही हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है लोग एक दूसरे के पर्वो में मदद करते है इसलिए धर्म से ऊपर इंसानियत है जिसे हमसब मिलकर सबकुछ भूलकर एक दूसरे के पर्व में मदद कर मिशाल कायम करते है।
Live News
सोमवार, अक्तूबर 23, 2017
पटना सिटी में पूर्व निगम पार्षद मुमताज का छठ पूजा के मौके पर गंगा घाट की सफाई
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें