पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके से 20 वर्षीय युवक अभिषेक के रहस्मय ढंग से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है ! बताया जाता है की फतुहां के रायपुरा इलाके का रहने वाला अभिषेक पढाई के साथ-साथ सैलून की दूकान भी चलाता था और उसी सैलून के दूकान की आमदनी से पुरे परिवार का भरण पोषण करता था ! प्रतिदिन की तरह हाजीगंज स्थित सैलून दूकान को 8 बजे रात्री में बंद कर फतुहां अपने घर के लिए रवाना हुआ पर वो घर नहीं पहुंचा ! घर न पहुँचने पर परिजनों ने अभिषेक के गायब होने का मामला चौक थाने में दर्ज कराने पहुंची पर चौक थाना मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया ! मामला दर्ज न किए जाने पर पीड़ित परिवार ने पटना एस एस पी मन्नू महाराज के यहां पूरा परिवार मिल कर गुहार लगाया , जिसके बाद एस एस पी के आदेश पर चौक थाना में मामला दर्ज किया गया ! परिजनों की माने तो पुलिस अभिषेक की तलाश करने के बजाये परिबार के सदस्य को ही धमका रहे है !
Live News
सोमवार, अक्तूबर 16, 2017
Home
Hindi
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके से 20 वर्षीय युवक अभिषेक के रहस्मय ढंग से गायब..एस एस पी के आदेश पर चौक थाना में मामला दर्ज
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके से 20 वर्षीय युवक अभिषेक के रहस्मय ढंग से गायब..एस एस पी के आदेश पर चौक थाना में मामला दर्ज
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें