भागलपुर के बहुचर्चित
सृजन घोटाला मामले के 17 आरोपियों की सीबीआइ कोर्ट में पेशी शुरू
हो गई-------आरोपियों की पेशी को लेकर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है--------घोटाले
के सभी 17 आरोपियों को भागलपुर से कल रात ही पटना लाया गया
है-------सभी की पेशी पटना सिविल कोर्ट परिसर स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हो
रही है-----मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्रिभुवन यादव ने सीबीआई कोर्ट के प्रोडक्शन
वारंट के आलोक में आरोपियों को पटना ले जाने की अनुमति प्रदान की थी-------मालूम
हो कि--------इस घोटाले में सरकारी राशि के लगभग 1000 हजार
करोड़ रूपये का बंदरबांट किया गया है-----
Live News
मंगलवार, अक्तूबर 03, 2017
सृजन घोटाला मामले के 17 आरोपियों की सीबीआइ कोर्ट में पेशी
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें