यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अक्तूबर 03, 2017

सृजन घोटाला मामले के 17 आरोपियों की सीबीआइ कोर्ट में पेशी

भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले के 17 आरोपियों की सीबीआइ कोर्ट में पेशी शुरू हो गई-------आरोपियों की पेशी को लेकर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है--------घोटाले के सभी 17 आरोपियों को भागलपुर से कल रात ही पटना लाया गया है-------सभी की पेशी पटना सिविल कोर्ट परिसर स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हो रही है-----मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्रिभुवन यादव ने सीबीआई कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के आलोक में आरोपियों को पटना ले जाने की अनुमति प्रदान की थी-------मालूम हो कि--------इस घोटाले में सरकारी राशि के लगभग 1000 हजार करोड़ रूपये का बंदरबांट किया गया है-----

                          Image result for सृजन घोटाला क्या है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top