बिहार में शराब बंदी के वाबजूद भी अपराधियों का मनोबल बढ़ता नजर आरहा है -----शराब बंदी के वाबजूद भी अपराधी शराब के नशे में आपराधिक घटनाओँ को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं ----- बीती रात पटना के कंकरबाग थानांतर्गत अशोकनगर रोड नंबर 14 में कुछ अपराधियों द्वारा एक स्थानीय युवकअभिषेक सिंह के ऊपर ताबरतोड़ चार चक्र गोली मामूली विवाद वाहन पार्किंग के दौरान में चलाई गयी ----बताया जा रहा है की ये अपराधी पांच से छह की संख्या में शराब के नशे में धुत थे और युवक पर जानलेवा हमला कर दिया ---जिसमें युवक बालबाल बच गया ---वहीं इस मामले की प्रथमिकी पास के कंकरबाग ठाणे में मामले को दर्ज कराया -----प्रशासन अपराधियों के धरपकड़ में जुट गई है ----.
Live News
सोमवार, अक्तूबर 30, 2017
पटना के कंकरबाग थानांतर्गत अशोकनगर रोड नंबर 14 में गोली चली
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें