यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, सितंबर 20, 2017

संजय दत्त अपनी नई फिल्म ‘भूमि’ को लेकर चर्चा में........बुरे समय को संजय बयां किया..जब अमेरिकन डॉक्टर्स...ने कहा .. ड्रग्स लेने के बाद अब तक जिंदा कैसे

.संजय दत्त अपनी नई फिल्म ‘भूमि’ को लेकर चर्चा में है...............इससे पहले वे आखिरी बार फिल्म पीके में आमिर खान के साथ नजर आए थे। उनकी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ 22 सितंबर को रिलीज हो रही है......................क समय संजय भयंकर रूप से ड्रग्स के शिकार थे। उनके उस बुरे समय को संजय ने खुद कई मौकों पर बयां किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब पिता सुनील दत्त इलाज के लिए उन्हें अमेरिकन डॉक्टरों के पास ले गए थे। डॉक्टर उन्हें देखकर किस तरह हैरान थे...संजय दत्त का कहना हैं कि मैं तक़रीबन 12 सालों तक ड्रग्स का लती रहा। उस दौरान दुनिया का ऐसा कोई ड्रग्स नहीं, जिसे मैंने न लिया हो। जब मेरे पिता इससे निजात दिलाने के लिए अमेरिकन डॉक्टर्स के पास ले गए तो डॉक्टर ने मुझे ड्रग्स की एक लंबी लिस्ट दी, जो ड्रग्स मैं लेता हूं मुझे उस पर टिक लगानी थी। उस समय मैंने सब पर टिक लगा दी। इसके बाद डॉक्टर हैरान रह गए। तब उन्होंने मेरे पिता से कहा कि आप भारत में किस तरह का खाना खाते हैं। ये सब ड्रग्स लेने के बाद अब तक जिंदा कैसे है...............

                                  Image result for sanjay image dutt                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top