पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर स्तिथ गंगा घाट में दो बच्ची गंगा में डूबने लगी-----जिसमें से एक बच्ची को तो स्थानीय लोगो ने गंगा नदी से निकाल लिया ,लेकिन एक बच्ची गंगा में डूब गई-------दोनों बच्ची की पहचान पाँच वर्षीय स्वीटी और ब्यूटी के रूप में हुई है--------जो निजामपुर इलाके की रहने वाली है-------बताया जा रहा है कि-----दोनो युवलती जिउतिया पर्व का झुंड-मूढ़ गंगा में दहाने गई थी--------उसी दौरान यह घटना घटी-----फिलहाल एसडीआरएफ की मदद से बच्ची की शव को ढूढ़ा जा रहा है-----
Live News
गुरुवार, सितंबर 14, 2017
पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में दो बच्ची गंगा में डूबी
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें