यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, सितंबर 14, 2017

पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में दो बच्ची गंगा में डूबी

पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर स्तिथ गंगा घाट में दो बच्ची गंगा में डूबने लगी-----जिसमें से एक बच्ची को तो स्थानीय लोगो ने गंगा नदी से निकाल लिया ,लेकिन एक बच्ची गंगा में डूब गई-------दोनों बच्ची की पहचान पाँच वर्षीय स्वीटी और ब्यूटी के रूप में हुई है--------जो निजामपुर इलाके की रहने वाली है-------बताया जा रहा है कि-----दोनो युवलती जिउतिया पर्व का झुंड-मूढ़ गंगा में दहाने गई थी--------उसी दौरान यह घटना घटी-----फिलहाल एसडीआरएफ की मदद से बच्ची की शव को ढूढ़ा जा रहा है-----

                                   Image result for didarganj ganga image                                             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top