यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, सितंबर 21, 2017

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूएस के दौरे पर.....भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूएस के दौरे पर बुधवार की रात को न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वायर के पास एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया-------उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों, बेरोजगारी, देश में हो रही हिंसक घटनाओं और इन्टॉलरेंस पर हमला बोला--------उन्होंने कहा कि------इन चीजों से दुनिया में भारत की इमेज बिगड़ रही है--------राहुल ने बेरोजगारी से निपटने का फॉर्मूला भी दिया--------उन्होंने कहा कि रोजगार बढ़ाने हैं तो छोटी और मझोली कंपनियों को भी बढ़ावा देना होगा--------इससे पहले राहुल प्रिंसटन और बर्कले यूनिवर्सिटी में स्पीच दे चुके हैं------

                                         Image result for rahul gandhi 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top