यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, सितंबर 13, 2017

सेंसेक्स 27.75 अंक की बढ़त के साथ 32186 के स्तर पर बंद हुआ

सेंसेक्स 27.75 अंक की बढ़त के साथ 32186 के स्तर पर और निफ्टी 7 अंक की गिरावट के साथ 10085 के स्तर पर  बंद हुआ......बैंक, आईटी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। ऑटो (0.46 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.04 फीसद), एफएमसीजी (1.08 फीसद), मेटल (1.08 फीसद) और रियल्टी (1.26 फीसद) की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, टाटापावर, रिलायंस, डॉ रेड्डी और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट, बीपीसीएल, आईओसी, आईटीसी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और आईशर मोटर्स के शेयर्स में हुई है....

                                         सपाट बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, रियल्टी शेयर्स में मुनाफावसूली            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top