यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, सितंबर 26, 2017

सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 31599 के स्तर पर

 सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 31599 के स्तर पर और निफ्टी 17.85 अंक की कमजोरी के साथ 9854 के स्तर पर कारोबार बंद.....बैंक, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली एफएमसीजी (0.70 फीसद) शेयर्स में हुई है। ऑटो (0.05 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.10 फीसद), आईटी (0.39 फीसद) और फार्मा (0.21 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है.....दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 22 हरे निशान में, 28 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट बीपीसीएल, इंफ्राटेल, टाटा पावर, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एशियन पेंट के शेयर्स में हुई है......

                               Image result for sensex image

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top